top of page
Untitled

Welcome to राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP)


राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टीयह एक पंजीकृत राजनीतिक पार्टी है 2014 में भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता दी गई इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री सहाब सिंह धनगर उर्फ़ भैय्या जी है।

शोषित समाज- कोई भी व्यक्ति विशेष, समुदाय, वर्ग एवं धर्म जिसका किसी व्यक्ति विशेष, समुदाय, वर्ग एवं धर्म के द्वारा शोषण, जुल्म व अन्याय किया गया हो। उन सभी शोषित व्यक्ति एवं महिलाए के समूह को शोषित समाज कहते है।
पार्टी का उद्देश्य -1. गरीब, मजदूर, किसान, पिछड़े, दलित, बंचित, शोषित, महिला व कमजोर वर्ग को उनके हक एवं अधिकारों को संविधान में निहित व्यवस्था के तहत सुनिश्चित करना।2 राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक भागीदारी को बढाना ।3 उनके मान सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा करना।4 भेदभाव, जुल्म अत्याचार, अन्याय एवं किसी भी प्रकार का शोषण के खिलाफ आवाज उठाना व उचित कार्रवाई करना।5 सदैव सकारात्मक प्रभाव के साथ सहयोग करना।
अगर आपके विचार, पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होते है और आपको एक उम्मीद की किरण लगते है तो आइये हमसे जुडिये पार्टी मे आपका स्वागत है। हम आपके दुख-सुख में कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ खडे रहेगें।

Learn More
Home: Welcome
inbound954164466078246535.jpg

Contact

Thanks for submitting!

Home: Contact
Posts are coming soon
Stay tuned...
Home: अपने विचार व्यक्त करें-
Home: Product Gallery

Subscribe Form

Thanks for submitting!

Home: Subscribe Form
bottom of page